हेमंत सरकार में आदिवासी एवं दलित समाज के लोग प्रताड़ित हो रहे हैं: दीपक प्रकाश

भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने  हेमंत सरकार को आदिवासी समाज का छद्म हितैसी करार दिया और कहा कि हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासी एवं दलित समाज के लोग प्रताड़ित हो रहे हैं। श्री प्रकाश ने गुमला जिलान्तर्गत कामडारा प्रखंड के आमटोली टोला से लौटकर प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार को इस गांव में एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। दलित और आदिवासी समाज के हितैषी होने का दम्भ भरने वाली हेमंत सरकार में आदिवासियों का नर संहार होना आम बात हो गई है। सरकार गठन के बाद चाहे वो चाईबासा के बुरुगुइलकेर में 19 जनवरी 2020 को सात आदिवासियों की नृशंस हत्या हो या फिर संथाल परगना के भोगना डीह में शहीद सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या हो और फिर गुमला की ये घटना हो, सभी राज्य के हालात को बताने के लिये काफी है। भाजपा नेता ने कहा कि अब तो राष्ट्रीय अखबारों में राज्य के बदतर हालात की चर्चा प्रमुखता से हो रही है। राज्य में बड़े पैमाने पर घटित होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं में भी आदिवासी एवं दलित समाज की महिलाएं और बेटियां ही प्रभावित हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.