केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का रेल रोको अभियान देशभर में जारी है। इसको लेकर रेलवे ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है। इसी बीच खबर सामने आई की दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने चार मेट्रो स्टेशनों की एंट्री और एग्जिट को बंद कर दिया है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों की एंट्री और एग्जिट को बंद कर दिया गया है।
किसानों के रेल रोको अभियान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान राजधानी दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर तैनात हैं। खास तौर पर पुरानी दिल्ली, नयी दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Prev Post