उमर ने विदेशी राजनयिकों की कश्मीर यात्रा पर किया कटाक्ष

24 विदेशी राजनयिकों की कश्मीर यात्रा पर बृहस्पतिवार को उमर अब्दुल्ला नेकटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपने देशों के असली पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर भेजें। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने ट्वीट किया, ‘‘कश्मीर आने का शुक्रिया। अब कृपया करके, अपने देशों से कुछ असली पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर भेजिए। उल्लेखनीय है कि यूरोप, लातिन अमेरिका और अफ्रीकी देशों के राजनयिक अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को जम्मू-कश्मीर आए थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने बुधवार को कहा था कि राजनयिकों का यह दौरा लगभग हर साल होता है और यह बेकार की कवायद है क्योंकि सरकार को इससे कोई फायदा नहीं होता। केंद्रशासित प्रदेश में मुख्यधारा के अधिकतर नेता राजनयिकों की इस यात्रा पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Leave a Reply