पंचायत चुनाव: आंध्र प्रदेश में 70  साल की वृद्धा ने भरा नामांकन

Andhra Pradesh Panchayat elections आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव में सत्तर साल उम्र की एक बुजुर्ग महिला चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। यह कोई दूर दराज एजेंसी क्षेत्र में नहीं है। कल्याणदुर्गम मंडल में नव गठित पीटीआर पल्ली तांडा सरपंच पद के लिए सुगाली सीतम्मा चुनाव लड़ रही है।सीतम्मा ने  सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इसके लिए उसका पति शंकर नायक हर तरह से प्रोत्साहन दे रहा है। पहली बार ग्रामीण पंचायत के सरपंच पद पर एक वयोवृद्ध महिला को देखने के लिए तांडा के लोगों ने कमर कस ली है।तांडा निवासियों का इच्छा है कि सीतम्मा निर्विरोध सरपंच चुने जाये। गांव वालों की यही कोशिश देखने को मिल रही है। आंध्र प्रदेश में गुरुवार को दूसरे चरण में नामांकन दाखिल करने का आखिल दिन है। जबकि पहले चरण चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन है।कुछ दिन पहले प्रदेश निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिये पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को दिये जाने वाले चुनावी चिह्न जारी किया। इस बार सरपंच उम्मीदवारों के लिए 25 और वार्ड मेंबरों के लिए 20 चिह्न आवंटित किया है। इन चुनावी चिह्नों को जिला अधिकारियों को भेजा गया है।

Leave a Reply