भगवान श्री राम की मां कौशल्या का किरदार निभाती सकती है हेमा

Hema can play the role of Kaushalya, the mother of Lord Rama

मुंबई :Tanhaji director Om Raut is going to make the film Adipurush तान्हाजी के निर्देशक ओम राउत फिल्म आदिपुरूष बनाने जा रहे हैं। फिल्म में दक्षिण भारतीय फिलमें के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है। 3डी तकनीक पर आधारित यह फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है। इसमें प्रभास, प्रभु श्रीराम के किरदार में दिखने वाले हैं, जबकि सैफ अली खान लंकेश के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में कृति सेनन के सीता का किरदार निभाने को लेकर भी चर्चाएं हैं। अब इस फिल्म में हेमा मालिनी के जुड़ने की खबर सामने आ रही हैं। चर्चा है कि हेमा मालिनी, ओम राउत की इस फिल्म में प्रभास की मां के रोल में दिखने वाली हैं। हेमा इस फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा सकती हैं। इस मेगा बजट फिल्म को ओम राउत टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.