रांची: Jharkhand BJP President and MP Deepak Prakash झारखंड भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने सत्ता के संरक्षण में राजधानी में जमीन लूट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में बिचौलिये हावी हैं। श्री प्रकाश ने कहा कि इस सरकार को चलाने वाले अधिकारी भी नही है, मंत्री भी नही है बल्कि सरकार के निर्णय को सत्ता में बैठे हुए लोगो के कॉरिडोर में चलने वाले कुछ ऐसे तत्व प्रभावित करते हैं, जो खनिज संपदा से लेकर, ट्रांसफर-पोस्टिंगऔर जमीन की दलाली करने में लगे हुए है। जमीन के दलाली के अलावा अवैध कब्जा करने का भी काम सत्ता में बैठे हुए लोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि सत्ता में शामिल लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजधानी में कई एकड़ जमीन पर गिद्ध की तरह दृष्टि लगाकर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रांची के राजधानी बनने के बाद यहां की जमीन की कीमत तेजी से बढ़ी है। इससे जमीन का अभाव हुआ है। उन्होंने कहा कि रांची के हेहल कटहल मोड़ खाता संख्या 119 कैलाशपुरी कॉ-आपरेटिव हाउस्ग सोसाइटी 1982 में बनी थी और इसमें जिन गरीबों के पास घर नहीं है, उनके लिये घर उपलब्ध कराया जा रहा था। 12 एकड़ जमीन पर घर बनाने में सभी बेघर लोग लगे हुए थे। 2020-21 तक जमीन की रसीद भी उसके नाम पर काटी गयी है। रजिस्टर दो में भी उन सभी का नाम है। समिति के लोगो ने अपनी जमीन की घेराबंदी भी कर ली है लेकिन अब सत्ता में बैठे लोग को-आपरेटिव की ज़मीन को अवैध कब्जा करने का काम कर रहे है। श्री प्रकाश ने कहा कि जब वहां के लोग अंचलाधिकारी के पास फरियाद लेकर गए तो उनका जवाब था कि वह कुछ नहीं कर सकते, इसमें ऊपर के लोगों का हस्तक्षेप है। अनुमंडल पदाधिकारी के पास गए तो वहां भी कोई जवाब नही मिला। उपायुक्त भी इस प्रकरण में बेचारे नजर आ रहे हैं। इस पर आयुक्त का भी आदेश है कि यह को-आपरेटिव की जमीन है। दुर्भाग्य है कि शासन व्यस्वस्था वो चाहे राजस्व विभाग के सचिव हो या अन्य अधिकारी सभी उत्तर देने में असमर्थ साबित हुए है क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों का इन अधिकारियों पर पूरा दबाव है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो पूरी प्रकरण की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता समाज के हित के लिए है। सत्ता राज्य के विकास, कानून व्यवस्था को सुधार करने और राज्य को वैभवशाली बनाने के लिए है लेकिन सत्ता का उपयोग सत्ता के बिचौलियों एवं दलालो के लिए होगी तो भारतीय जनता पार्टी मौन नही रहेगी।