नयी दिल्ली:Congress President Sonia Gandhi कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि किसानों को बरगलाया नहीं जाना चाहिए और उनकी मांग पर विचार होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता जताते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता जर रही है। बालाकोट हवाई हमले से संबंधित खबर लीक होने से खुद को देशभक्त कहने वाली भाजपा की पोल खुली है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है और सरकार को इसमें जनता से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा करानी चाहिए। उनका कहना था कि नागरिकों की चिंता से जुड़े सवाल संसद में प्रमुखता से उठाए जाएंगे और सरकार से उन पर जवाब मांगा जाएगा। श्रीमती गांधी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार असंवेदनशील बनी हुई है और उनकी बातें सुने बिना गूंगी बहरी बनकर चुप बैठी है। आश्चर्य इस बात का है कि सबको राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति का प्रमाण पत्र देने वाले ही देश की सुरक्षा से जुड़ी खबर को लीक करके राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। उनका कहना था कि इससे उनकी असलियत सामने आ गयी है। उन्होंने आर्थिक स्थिति को लेकर भी सरकार पर हमला किया और कहा कि लघु उद्योग तथा असंगठित क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब है लेकिन सरकार उनको आगे बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। सरकार ने कोराना महामारी के दौर में अपने कुप्रबंधन के कारण लोगों को बहुत पीड़ा दी है और उसके घाव भरने में वर्षों लगेंगे।