Prime minister से ज्यादा समझ हिंदुस्तान के किसान को है: गांधी

 दिल्ली:Rahul Gandhi, Prime Minister Narendra Mod राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वह बातचीत के बहाने उन्हें थकाना चाहते हैं लेकिन आंदोलन कर रहे किसान  मोदी से ज्यादा समझदार हैं और वे थकने तथा भटकने वाले नहीं हैं और ना ही किसी के बहकावे में आने वाले हैं। श्री गांधी ने कहा कि मोदी सरकार किसान को धीरे धीरे खत्म करना चाहती है इसलिए वह किसानों की मदद के लिए उनके समर्थन में खड़े हैं।  किसान सरकार की इस नीति को समझ गये हैं इसलिए वे सड़कों पर उतर आये हैं।  ‘‘प्रधानमंत्री से ज्यादा समझ हिंदुस्तान के किसान को है कि और जानते हैं कि क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है। यही सच्चाई है और इसका एक ही उपाय है कि इन तीन काले कनूनों को वापस लेना पड़ेगा। सरकार और उनका अहंकार समझता है कि किसानों को थकाया जा सकता है, उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है लेकिन किसान को ना तो थकाया जा सकता है, ना उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है। गांधी ने मोदी सरकार पर कुछ पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा ‘‘इस देश के 4-5 नए मालिक है। श्री मोदी इन्हीं 4-5 लोगों के हाथ में पूरे हिंदुस्तान की खेती का ढांचा दे रहे हैं। पिछले 6-7 साल को देखें तो हर इंडस्ट्री में उन्हीं चार-पांच लोगों का एकाधिकार बन रहा है। एयरपोर्ट या टेलीकॉम देखिए, जहां भी आप देखेंगे तो इन्हीं लोगों का एकाधिकार है।

ये भी पढ़े-Farmers’ protest: दिल्ली पुलिस को अपनी जिम्मेदारियो का पता होना चाहिए: सुप्रीम कोर्टFarmers’ protest: दिल्ली पुलिस को अपनी जिम्मेदारियो का पता होना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply