छत्तीसगढ़ में BIRD FLU ने दी दस्तक, प्रशासन अलर्ट

 छत्तीसगढ़ : BIRD FLU बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और दोनों जिलों जिले में हाई अलर्ट और आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा के जिला पशु अधिकारी अजमेर  कुशवाहा और बस्तर जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने की है। बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के बचेली और बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में स्थित पावर हाउस चौक में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी। बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था। जांच रिपोर्ट में सभी मृत पक्षियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद दोनों ही जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही दोनों ही जिलों के अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थित सभी पोल्ट्री फार्म को कड़े निर्देश जारी करते हुए मृत पक्षियों को गहरे गड्डों में दफनाने और जानकारी तत्काल देने को कहा गया है। पोल्ट्री फार्म में सारे पक्षियों की अपडेट देने के भी आदेश जारी दिये गये है।

Leave a Reply