शीघ्र मिलेगी बंगलादेश को वैक्सीन

ढाका : High Commissioner of India Vikram K. Duraiswamy भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दुरईस्वामी ने कहा है कि भारत ‘पड़ोस पहले’ की नीति का पालन करते हुए यह सुश्चित करेगा कि बंगलादेश को कोविड-19 की वैक्सीन शीघ्र मिले।  दुरईस्वामी ने शनिवार को यहां 19वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने के बाद कहा, वैक्सीन प्राप्त करना सभी का अधिकार है और हम सुनिश्चित करेंगे कि यहां की सरकार को यह जल्द मिले।, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि वैक्सीन का लाभ सभी को मिलेगा और इस मामले में बंगलादेश को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, ,बंगलादेश को वैक्सीन शीघ्र मिलेगी क्योंकि आप जानते हैं कि आज भारत में तीन लाख लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसके कार्यक्रम बारे में बंगलादेश की सरकार से जल्द ही बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा ,समय निर्धारित है, लेकिन इस बारे में मैं आपकी सरकार को बताऊंगा, मीडिया को नहीं।, उन्होंने बंगलादेश को पहली प्राथमिकता देने का आश्वासन देते हुए कहा, ,यहां की सरकार जैसे ही संकेत देगी कि सब कुछ तैयार है, हम उसी के अनुसार काम करेंगे।

Leave a Reply