CORONA VIRUS: तेजी से लोकप्रिय हुआ दो मास्क पहनने का रुझान

Corona virus  के खिलाफ बेहतरीन सुरक्षा के तौर पर काम करता है मास्क . उसे साबित करने के लिए काफी रिसर्च मौजूद हैं. मास्क का इस्तेमाल न सिर्फ संक्रमित शख्स से रोगाणुओं के फैलाव को रोकता है बल्कि स्वस्थ लोगों को चपेट में आने से बचाता भी है. हालांकि, उसके असरदार होने पर एक विचित्र रुझान चल पड़ा है. दो मास्क या तीन मास्क पहनने का रुझान तेजी से लोकप्रिय भी हो रहा है.

सुरक्षा’ का दूसरा लेवल जोड़ने के लिए कई सारे लोग फेस मास्क पर फेसशील्ड का भी विकल्प चुन रहे हैं. कोरोना के उछाल वाले देशों जैसे अमेरिका में दोहरे मास्क के रुझान ने तेजी से आकर्षित किया है. यहां तक कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन, खिलाड़ी और खुद विशेषज्ञ भी पहने हुए दिखाई दिए हैं.

भारत में बहुत सारे लोग, खासकर देसी मास्क का इस्तेमाल करनेवाले खुद को सुरक्षित रखने के लिए सुविधा का फायदा उठा रहे हैं. सैद्धांतिक रूप से दो के बेहतर होने के पीछे दोहरा या तिहरा मास्क पहनने का विचार काम कर रहा है. लेकिन, अहम सवाल है कि क्या एक मास्क से ज्यादा इस्तेमाल पर कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा मिल सकती है? क्या आपको वास्तव में अभी एक मास्क से ज्यादा पहनना चाहिए?

मेडिकल दृष्टिकोण से, एक मास्क से ज्यादा का इस्तेमाल कीटाणुओं और वायरस को अंदर रेंगने के लिए ज्यादा कठोर बाधा का काम करता है. अगर आप संक्रमण फैलानेवाले हैं, तो ये वायरस के फैलाव को रोकने में भी पर्याप्त सुरक्षा देते हुए बेहतर काम करेगा. वर्तमान सेहत से संबंधित गाइडलाइन्स में सुझाया गया है कि लोग ऐसे मास्क का चुनाव करें जिसमें कम से कम फैब्रिक की 2-3 परतें हों जो फिट होने के साथ चेहरे को ठीक ढंग से ढंक सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.