राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव

नई दिल्ली: ओडिशा  के राउरकेला स्टील प्लांट  में जहरीली गैस लीक  होने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं गैस लीक की चपेट में आने से छह कई लोग बीमार पड़ गए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा प्लांट के कोल केमिकल यूनिट में गैस रिसाव से हुआ है। राउरकेला स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में सुबह साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच ये हादसा हुआ है। कर्मचारी जब काम कर रहे थे तो अचानक कोल डिपार्टमेंट से जहरीली गैस लीक होने लगी। इसको लेकर जब तक कर्मचारी सतर्क होते और बाहर निकलते तब तक इसकी चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक, राउरकेला इस्पात संयंत्र में कोल केमिकल विभाग में मेंटनेंस का काम चल रहा है। बुधवार सुबह जब काम शुरू किया गया, तभी जहरीली गैस का रिसाव हुआ और दस कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। गैस रिसाव की सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और सभी को यहां से निकाला। सभी को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि ओडिशा का राउरकेला स्टील प्लांट भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला एकीकृत इस्पात कारखाना है। 10 लाख टन क्षमता वाले इस कारखाने को जर्मनी की मदद से लगाया गया था। 1990 में प्लांट में कई नई यूनिट शुरू की गईं। जिसके बाद इसकी क्षमता 19 लाख टन हो गई है।

 

Leave a Reply