सेना को युद्ध की तैयारी करने का जिनपिंग ने दिया आदेश

नयी दिल्ली : जिनपिंग के आदेश के बाद हरकत में आई चीनी सेना ने तिब्बत में भारतीय सेना के पास युद्धअभ्यास तेज कर दिए। यह अभ्यास पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने इससे संबंधित वीडियो भी डाला है। जिसमें चीनी सेना असली युद्ध को लड़ने का अभ्यास कर रही है।भारत संग तनातनी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को किसी भी वक्त युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। इतनी ही नहीं उन्होंने सशस्त्र बलों को वास्तविक जंगी परिस्थितियों में युद्धअभ्यास करने का भी आदेश दिया है। चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का आदेश ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका और भारत के साथ चनाव लगातार चल रहा है। जिनपिंग के आदेश के बाद हरकत में आई चीनी सेना ने तिब्बत में भारतीय सेना के पास युद्धअभ्यास तेज कर दिए। यह अभ्यास पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने इससे संबंधित वीडियो भी डाला है। जिसमें चीनी सेना असली युद्ध को लड़ने का अभ्यास कर रही है।चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना की सैन्य ईकाई पीएलए को एक जुलाई तक इस दिशा में अपनी तैयारी पूरी कर लेनी है। गौरतलब है कि 1 जुलाई को सीपीसी की 100वीं वर्षगांठ है।चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस तरह के आदेश इससे पहले जनवरी 2018 में जारी किया था। उस वक्त उत्तरी चीन में एक शूटिंग रेंज में पहुंचे थे। 2021 में लगातार चौथा साल है जब जिनपिंग ने सेना के लिए युद्धअभ्यास वाला फरमान जारी किया है।

Leave a Reply