क्रेब्स के बयान से नाराज है ट्रम्प

वाशिंगटन :  डोनाल्ड ट्रम्प सीसा के निदेशक क्रिस क्रेब्स ने नाराज हैं।  ट्रम्प ने कहा है कि वह  क्रेब्स से इस साल हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिये गये बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने चुनाव में धांधली के आरोप को खारिज कर दिया था। उन्होंने क्रेब्स के बयान के अत्यधिक गलत करार दिया है। उन्होंने कहा, 2020 के चुनाव की सुरक्षा को लेकर दिया गया श्री क्रिस क्रेब्स का हालिया बयान बेहद गलत है। चुनाव के दौरान मृत लोगों द्वारा मतदान करना, पोल वॉचर्स को मतदान स्थलों में जाने की अनुमति नहीं देना, वोटिंग मशीनों में ‘गड़बड़ी’ जिसके जरिये ट्रम्प टू बिडेन के रूप में वोटों को बदला गया, लेट वोटिंग और कई धांधली की गयी थीं। इसलिए, श्री क्रिस क्रेब्स को तुरंत प्रभाव से साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी के निदेशक से सेवा समाप्त कर दी गयी हैं। उल्लेखनीय है कि श्री क्रेब्स ने गत सप्ताह सरकारी तथा निजी चुनाव अधिकारियों के साथ कहा था कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि किसी भी अमेरिकी मतदान प्रणाली ने वोटों को नष्ट किया है, वोटों को बदल दिया है या किसी भी तरह से धांधली की गयी है।

Leave a Reply