सीबीआई ने 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में इंजीनियर को किया अरेस्ट

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छोटे बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में यूपी सरकार के सिंचाई विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर रामभवन को अरेस्ट किया है। आरोपी की उम्र करीब चालीस साल बताई जाती है। सीबीआई को छापेमारी के दौरान कई अहम साक्ष्य मिले हैं। जिससे रामभवन के घिनौने कारनामे उजागर होते हैं। उसके घर से 8 लाख नकद, यौन संबंधी खिलौने, लैपटॉप और बच्चों के यौन शोषण से संबंधित वीडियो बरामद हुए हैं। आरोपी बच्चों को खिलौनों का लालच देकर जाल में फांसता था।सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बेहद सनसनीखेज वारदात के बारे में पूरी जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट समेत बांदा और आसपास के जिलों में बच्चों के यौन शोषण के कई आरोप सामने आए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया और सुबूतों के साथ रामभवन को धर दबोचा गया है। सीबीआई आरोपी के साथ कुछ और लोगों के अपराध में शामिल होने की आशंका जाहिर कर रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं आरोपी बच्चों का यौन शोषण करते हुए वीडियो बनाता था और उसे पोर्न साइट पर अपलोड भी किया करता था। इसके लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करता था ताकि पकड़ में नहीं आ सके।

 

Leave a Reply