ग्लैमरस अंदाज में दिखी काजल अग्रवाल

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी रचाई है। काजल और उनके पति गौतम की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है साथ ही काजल की एक झलक के लिए फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में काजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रेड कलर की साड़ी में फोटो और वीडियो शेयर किया था है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शादी के बाद से ही काजल की एक झलक के लिए फैंस में कितना ज्यादा एक्साइटमेंट है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि काजल की एक फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फैंस जमकर अपना रिएक्शन भी देते हैं। काजल की फोटो सोशल मीडिया पर कितना ज्यादा प्यार मिल रहा है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि कुछ घंटों के अंदर व्यूज 7 लाख के पार पहुंच जाता है। काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर के दिन बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी रचाई हैं। यह शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी इसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। पूरी शादी का आयोजन मुंबई के फाइव स्टार होटल में किया गया था। काजल और गौमत की शादी से जुड़ी कई फोटो सोशल मीडिया के जरिए सामने आ चुकी है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.