चौथा अध्यादेश किसानों के सामने बड़ा चेलेंज: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि चौथा अध्यादेश जो पर्यावरण से संबंधित है वह किसानों के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है। अध्यादेश को लेकर जहां तक लड़ाई लड़ी जाएगी वहां तक वे लड़ाई लड़ेंगे। इसको लेकर केंद्र सरकार से भी बातचीत करेंगे। दुष्यंत चौटाला शनिवार को जींद में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदेशों की आफिश्यल कॉपी उनके पास आ चुकी है। एनजीटी के क्या नॉर्म है, क्या केंद्र सरकार ने इम्पलीमेंट किया है। चौथे अध्यादेश को वे केंद्र सरकार लेवल पर भी चैलेंज करेंगे। क्योंकि उन्होंने कोर्ट ऑर्डर को उन्होंने गेजेट में निकाला है। वे स्वयं इसे लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री तथा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मिलेंगे। क्योंकि आज किसान के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है और जहां तक हमें लड़ाई लडऩी पड़ेगी वहां तक लड़ाई लड़ेंगे। गौरतलब है की नए अध्यादेश में वायु प्रदूषण फैलाने पर एक करोड़ का जुर्माना या पांच साल की सजा का प्रावधान है। हरियाणा में पराली जलाने का एक बड़ा मुद्दा रहा है, जिसको दिल्ली में प्रदूषण का जिम्मेवार माना जाता रहा है। हरियाणा में हर साल किसान बड़ी संख्या में किसान पराली जलाते है और इस अध्यादेश के बाद सब सकते में आ गए है। बरौदा उप चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। बरोदा में गठबंधन प्रत्याशी को पूरा रिस्पांस मिल रहा है।

Leave a Reply