दिल्ली मेट्रो में एसबीआई कार्ड की शुरुआत

नयी दिल्ली:  दिल्ली मेट्रो रेल  ने भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक  के सहयोग से दिल्ली मेट्रो  एसबीआई कार्ड की शुरुआत की और यह बहुउद्देश्यीय कार्ड दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए हर दृष्टि से लाभकारी होगा।  दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड संयुक्त रूप से डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह और एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने जारी किया। इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो और एसबीआई कार्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।कई अन्य उपायों की शुरुआत भी की है। इनमें टीवीएम के माध्यम से स्मार्ट कार्ड का टॉप-अप करने, अन्य बैंकों के साथ मिलकर मेट्रो कॉम्बों कार्डों की शुरुआत, स्टेशनों पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन सुविधा, का उपयोग करके नेट-बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट इत्यादि के विकल्प शामिल हैं।

Leave a Reply