अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

  •  निर्माण कार्य को रोक दिया गया है: थानाध्यक्ष 

गोरखपुर: सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरौली में सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने गांव के रास्ते पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और और प्रशासन से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग किया ।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रधान सन्तोष कुमार एडवोकेट ने कहा कि गांव के लोगो को आने जाने के लिए बहुत पुराना सार्वजनिक रास्ता है लोग इसी रास्ते से होकर आते जाते है वर्तमान समय मे सरकारी धन खर्च कर खण्डजा का निर्माण कराया जा रहा है कुछ दूरी तक खड़ंजा का निर्माण हो चुका लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर पक्का निर्माण करा लिया है जिससे ग्रामीणों का रास्ता पूरी तरह बन्द हो चुका जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी सहजनवा से किया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही किया गया रविवार को उक्त व्यक्ति द्वारा रास्ते की खाली भूमि में नींव की खुदाई कराकर निर्माण कार्य करा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा थाने पर की गयी है दोनो पक्षो को पुलिस ने थाने पर बुलाकर समझौता भी कराया लेकिन मनबढ़ व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य नही रोका जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए मनबढ़ व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाये।
इस बावत थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र राव ने कहा कि निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और दोनो पक्षो को निर्देश दिया गया है कि पैमाइस कराने के बाद कि निर्माण कार्य शुरू करे।

Leave a Reply