कफ सिरप से लेकर सर्दी-जुकाम की दवाएं तक जब्त, देहरादून में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई!

राजधानी देहरादून में प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए औषधि विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार चल रहे इस अभियान ने मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा दिया है।

उप औषधि नियंत्रक और अपर आयुक्त के निर्देश पर औषधि निरीक्षकमानेंद्र राणा*के नेतृत्व में बनी टीम ने शहर के कई इलाकों — पलटन बाजार, घंटाघर, ऋषिकेश रोड, जॉलीग्रांट, अजबपुर और नेहरू कॉलोनी — में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई मेडिकल स्टोरों और थोक दवा विक्रेताओं के यहां प्रतिबंधित कफ सिरप और सर्दी-जुकाम की दवाएं भंडारित पाई गईं, जिन्हें मौके पर सील कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों पर ऐसी दवाएं मिलीं, उनके विक्रय पर तत्काल रोक लगा दी गई है। औषधि निरीक्षक *मानेंद्र राणा* ने बताया कि यह अभियान प्रदेश में चलाए जा रहे प्रतिबंधित औषधि नियंत्रण अभियान का हिस्सा है और किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अधिकांश मेडिकल संचालकों ने अब प्रतिबंधित कफ सिरप का विक्रय बंद कर दिया है। हालांकि, कुछ स्थानों पर अनियमितताएं मिलने पर एक औषधि विक्रय प्रतिष्ठान को सील कर बंद कर दिया गया। टीम ने मौके से 11 दवाओं के नमूने एकत्र कर गुणवत्ता जांच के लिए भेजे हैं।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि देहरादून जिले में छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध औषधि बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
इस अभियान में औषधि निरीक्षक विनोद जगूड़ी और निधि रतूड़ी भी शामिल रहे।

औषधि विभाग का मानना है कि यह सख्त कार्रवाई न केवल प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को रोकने में मदद करेगी, बल्कि जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा कदम साबित होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.