पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भरुल्लाह का निधन, प्रशंसकों में गहरा शोक

चंडीगढ़। पंजाबी कॉमेडी जगत को बड़ा झटका लगा है। मशहूर पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भरुल्लाह के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अपनी खास कॉमिक टाइमिंग और मज़ाकिया अंदाज से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले भरुल्लाह ने पंजाबी थिएटर और टेलीविजन को नई पहचान दी थी।

जसविंदर भरुल्लाह लंबे समय से कॉमेडी जगत का अहम चेहरा रहे। उन्होंने अपनी सहज और जमीन से जुड़ी अदाकारी के जरिए लोगों को खूब हंसाया और जीवन की परेशानियों के बीच मुस्कान बिखेरने का काम किया। चाहे मंचीय कार्यक्रम हों या टीवी शो, भरुल्लाह हर जगह अपनी मौजूदगी से माहौल को जीवंत कर देते थे।

उनके अचानक निधन की खबर सुनते ही पूरे पंजाब में शोक की लहर फैल गई। साथी कलाकारों, प्रशंसकों और कॉमेडी प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कई बड़े कलाकारों ने कहा कि जसविंदर भरुल्लाह की कमी को पूरा करना मुश्किल होगा, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि पंजाबी संस्कृति और हास्य परंपरा को भी जीवित रखा।

कॉमेडी की दुनिया में भरुल्लाह का योगदान अमूल्य माना जाता है। उनका जाना पंजाबी कला जगत के लिए बड़ी क्षति है। प्रशंसकों का कहना है कि भरुल्लाह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी हंसी और संवाद हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.