रामगढ़ जिला के स्कूलों में राज्य स्तरीय टीम ने लिया रुआर अभियान का जायजा

रामगढ़: रुआर अभियान के तहत स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन के स्थिति का जायजा लेने के लिए दिनांक 19-20 मई को राज्य स्तरीय टीम रामगढ़ के रामगढ़ ब्लॉक , चितरपुर ब्लॉक तथा गोला ब्लॉक पहुंची। टीम में मुकेश कुमार सिन्हा, अनुराधा रानी , एडीपीओ नलिनी रंजन, शारिक कमर और बीईओ सुलोचना कुमारी, प्रभाकर कुमार शामिल थे।

इस टीम ने पहले ही दिन 6 स्कूलों का भ्रमण किया जिसमें 1) U.H.S Gandke
2) Gandhi Memorial district CM SOE Ramgarh.
3) U.H.S Kaitha.
4) U.M.S Huhuwa.
5) Basic School Ramgah.
6) U.M.S Head quarter.
तथा दूसरे दिन 5 स्कूलों का भ्रमण किया जिसमें
1) U.H.S Bariyatu
2) U.P.S Barwatand
3) U+2 High school Banda
4) Basic School Chitarpur
5) P.S Chotkilari
का अनुश्रवण किया ।
दो दिन के अनुश्रवण के स्थिति के संबंध जिला स्तरीय पदाधिकारियों, बीईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी के साथ चर्चा की गई । निरीक्षण के दौरान स्कूलों में रुआर प्रोग्राम, एम डी एम, एनरोलमैंट, शिशु पंजी, प्रयास , टेक्स्ट बुक, आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूची , ड्रॉप बॉक्स और बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की गई साथ ही साथ शिक्षकों की स्थिति का भी जायजा लिया गया। ज्ञात हो कि जिले में 24 अप्रैल से 10 मई तक रुआर अभियान चलाया गया था ।

बैठक में एडीपीओ नलिनी रंजन ने सभी सीआरपी बीआरपी बीपीओ BEEO को टीम भावना से काम करने और DROP BOX से सभी स्टूडेंट्स को स्कूल में नामांकन दिखाने का निर्देश दिया। जिस क्लास की पुस्तक ब्लॉक को प्राप्त हो गए है वो गर्मी छुट्टी से पहले बच्चों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में एडीपीओ नलिनी रंजन, श्रीमती बबीता कुमारी प्राचार्य डाइट,
एपीओ कुमार राज, बीपीओ मिथुन सागर रामगढ़, श्याम सुंदर गोला, इंशाअल्लाह चितरपुर एवं अन्य सभी उपस्थित थे ।

Leave a Reply