गोला । किसानों की सहायता के लिए सरकार की किसान समृद्धि योजना के तहत गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत के लिपिया गांव के जारा टोला में दस किसानों के बीच 90% के अनुदान पर सोलर पंप का वितरण विधायक ममता देवी और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा के द्वारा मंगलवार को किया गया। बताया गया कि इससे शत प्रतिशत बिजली की बचत होगी। इससे किसानों की आर्थिक प्रगति होगी। हजारों रूपये बिजली बिल का बचत होगा। सोलर पंप मिलने से किसानों में लगी हर्ष देखा गया। इस अवसर पर जिला परिषद सरस्वती देवी , सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा , मुखिया पिंकी देवी,पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, के साथ सभी दस लाभुकों तथा बहुत सारे सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे। बताया गया कि इस योजना के तहत योजना का प्राकलित राशि 181000 है जिसमें लाभुक अनुदान राशि 10% (18100) तथा अनुदान 90% है।