केदारनाथ यात्रा: नेपाली मूल के दो मजदूरों से 20 किलो मांस पकड़ा

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में चेकिंग करते हुए पुलिस ने नेपाली मूल के दो लोगों से 20 किलो मांस पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों का चालान करते हुए 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। यात्रा शुरू होने के बाद से पुलिस ने अभी तक लगभग दो क्विंटल मांस पकड़ा है।

मंगलवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग करते हुए हरीश बहादुर, ग्राम दहा, जिला कालिकोट, नेपाल हाल निवास गौरीकुंड से 8 किलो मांस और ज्ञानेंद्र शाही, निवासी गांव हिना, जिला जुमला, के पास से 12 किलो मांस पाया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मांस को अगस्त्यमुनि से खरीदकर लाये थे और स्वयं के उपयोग के साथ ही वह मांस अन्य अन्य नेपाली मजदूरों को बेच रहे थे। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि बरामद मांस को गड्ढे में डालकर उसे नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुए 10 हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया है। यात्रा शुरू होने के बाद से सोनप्रयाग में अभी तक दो क्विंटल से अधिक मांस पकड़ा गया है।

Leave a Reply