सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जीव विज्ञान के वरीय शिक्षक श्री गजेन्द्र कुमार जी को 30 अप्रैल 2025 बुधवार को सेवानिवृत होने पर ससम्मान विदाई दी गई।सर्वप्रथम डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉ० एस के शर्मा, वरीय शिक्षकों तथा जीव विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने अवकाश प्राप्त शिक्षक को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के धर्मशिक्षक श्री सत्यकाम आर्य, संगीत शिक्षक श्री रजनीश पाठक के साथ नवनियुक्त शिक्षिकाओं ने एकल तथा समूह में भजन, गीत, शास्त्रीय गीत आदि गाकर अपनी भावना व्यक्त की। तत्पश्चात् श्री गजेन्द्र कुमार ने अपने बिताए हुए लगभग 28 वर्षों के कार्यकाल को याद किया। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था में आने से पहले मैं किसी अन्य शिक्षण संस्थान में कार्यरत था। उसे छोड़कर डीएवी विद्यालय को चुना जिससे समाज के हर वर्ग के बच्चों का उद्धार हो सके। उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी विद्यालय के हित में कार्य करें। अंत में उन्होंने कहा कि– *हर रात को चाँद का श्रृंगार नहीं मिलता, हर फूल को मधुवन का दुलार नहीं मिलता, हम सभी किस्मत वाले हैं दोस्तो, वरना, हर किसी को डीएवी जैसा हार नहीं मिलता।* विद्यालय *प्राचार्य डॉ एस० के० शर्मा* सेवानिवृत शिक्षक के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कटु सत्य है कि *जो सेवा से जुड़ता है, वह सेवानिवृत भी होता है।* इस यथार्थ को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने उनके आने वाले समय में परिवार सहित सफल एवं खुशहाल जीवन की कामना की। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।