महासमिति के द्वारा चलंंत झांकी,स्थाई झांकी और महानवमी जूलूस कमिटी कोसम्मानित किया जाएगा
रामगढ़। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा शनिवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।इस संबंध में श्री श्री राम नवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के मुख्य संरक्षण राजेश ठाकुर और महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि रामगढ़ जिले में रामनवमी का महापर्व शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, आगे उन्होंने कहा कि श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के द्वारा श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर शनिवार को संध्या 5 बजे मां विंधेश्वरी मंदिर,सुभाष चौक रामगढ़ के प्रांगण में रामनवमी पूजा के दिन चलंत झांकी सह स्थाई झांकी समिति, सहित महानवमी को निकाले गए जुलूस कमेटी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। सम्मान समारोह में सभी को सम्मानित किया जाएगा।महासमिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र साव भोपाली जी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता हुई।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष आशीष कुमार सिंहा, संदीप महतो, दीपक तिवारी, रोहित सोनी सहित शामिल थे।