नवादा गोंदापुर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जॉस द बॉस को हराकर सुपर सिक्सर ने अपनी तूफानी जीत दर्ज की है

नवादा ।  नवादा गोंदापुर प्रीमियर लीग के आयोजनकर्ता समाजसेवी मो इबरार अंसारी द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें उद्घाटन समारोह में गणपति रेस्टोरेंट के मालिक पप्पू ,नवादा सदर के पूर्व प्रमुख इम्तियाज अंसारी,भदौनी पैक्स अध्यक्ष शाहनवाज रशीद,पूर्व वार्ड सदस्य अफसर भाई,फैसल भाई,इरशाद भाई, इकबाल भाई, जहांगीर भाई और भी जिला के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने मैच में हिस्सा लिया था,रविवार को फाइनल मैच में सुपर सिक्सर का मुकाबला जॉस द बॉस की टीम से हुआ,फाइनल में सुपर सिक्सर के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल मैच में अपनी जीत दर्ज की है,फाइनल में मैन ऑफ द मैच साहब को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज दिलशाद को दिया गया।

फाइनल मैच में सुपर सिक्सर के खिलाड़ी फैज अकरम और अरशद ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना जलवा बरकरार रखा है,जितने भी टीम हिस्सा लिए थे वो सभी खिलाड़ी को इबरार अंसारी द्वारा मेडल और ट्राफी देकर सभी को सम्मानित किया गया, मैच के दौरान दर्शक काफी खुश दिखे,पूरे टूर्नामेंट में स्कोरर के रूप में मुजाहिद सर ने अपनी भूमिका निभाई,सभी मैचों में अपनी शानदार कॉमेंटेटर के रूप में जफर फातमी साहब ने अपनी भूमिका निभाई और अंपायर के रूप में मंजर भाई एवं मिथुन राजपूत ने योगदान दिया, वॉलंटियर के रूप में शाकिब भाई,वसीम अकरम और अरमान भाई ने काफी मेहनत किया और कैमरामैन के भूमिका में ताहिर मौजूद थे, स्टेज पर सभी लोगों ने सुपर सिक्सर की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply