म्यांमार-थाईलैंड और बांग्लादेश में भूकंप से तबाही , कई इमारतें जमींदोज, इमरजेंसी घोषित

बैंकॉक। म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी। भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आ गया, जिससे इमारतें हिलने लगीं। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है। थाईलैंड और म्यांमार के कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं। बैंकॉक में टावर जमींदोज हो गया है, जबकि 50 लोग लापता हैं। बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 रही। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भूकंप की वजह से बैंकॉक पूरी तरह से लॉकडाउन है। मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
थाईलैंड में भूकंप से एक शख्स की मौत हो गई है और 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बैंकॉक में जो निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हुई है, उसमें कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
म्यांमार के मांडले शहर में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। शहर के कई मंदिर और बौद्ध स्थल टूट गए हैं।

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप पर पीएम मोदी का पोस्ट
म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘मैं सभी के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।

Leave a Reply