BSP का जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन/ सांगठिक समीक्षा बैठक 24 को चितरपुर में

बहुजन समाज पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन/ सांगठिक समीक्षा *राजलक्ष्मी होटल* मारकमरचा चितरपुर में बैठक 24 मार्च 2025  सोमवार को है।
-कार्यक्रम में रामगढ़ जिला में कार्यक्रम के अति बतौर मुख्य अथिति पूर्व विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष *कुशवाहा शिवपूजन मेहता मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ. लाल जी मेधंकर, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय प्रदेश श्रीकान्त, प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत अम्बेडकर जोन प्रभारी *सुबल दास* मौजूद होंगें…!
संबंधित जिला के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील है कि इस आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाएं।

 

Leave a Reply