चाणक्य मंत्र संवाददाता
गोल । गोला प्रखंड में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज बीते 10 वर्षों से तैयार है, लेकिन अब तक इसमें पठन-पाठन शुरू नहीं हो सका है। इस गंभीर विषय को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक ममता देवी ने बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में सदन में मजबूती से उठाया।
विधायक ने सरकार से महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को अविलंब चालू करने की मांग की, ताकि क्षेत्र की बेटियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले और वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने सरकार को इस विषय पर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के लिए आग्रह किया।
ममता देवी ने कहा कि “एक दशक से महिला इंजीनियरिंग कॉलेज तैयार है, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण अब तक इसमें शिक्षा शुरू नहीं हो सकी है। यह क्षेत्र की बेटियों के भविष्य के साथ अन्याय है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और अविलंब कॉलेज को चालू करना चाहिए।”