सुनीता आहूजा संग अपना 37 साल पुराना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं गोविंदा?

नई दिल्ली । बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा  अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में  हैं।गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसी अफवाह है कि वे अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग अपना 37 साल पुराना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं। इसपर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं। अब इस खबर पर गोविंदा की भतीजी आरती सिंह ने भी रिएक्ट किया है और अपना पक्ष रखा है।

माम-मामी गोविंदा और सुनीता की तलाक की अफवाहों के बारे में रिएक्ट करते हुए आरती ने कहा- मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी मुंबई नहीं हूं। तो मैं किसी के साथ भी टच में नहीं हूं। लेकिन मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि ये पूरी तरह से गलत खबर है।ये सिर्फ अफवाह है क्योंकि उन दोनों की बॉन्डिंग बहुत स्ट्रॉन्ग है। बीते सालों में दोनों ने एक शानदार रिश्ता बनाया है। भला वे तलाक क्यों लेंगे।मुझे नहीं पता की ऐसी झूठी अफवाहें लोगों के पास कहां से पहुंचती हैं। लोगों को उनकी प्राइवेसी का बचाव करना चाहिए।यहां तक कि एक बार तो मेरे तलाक की भी खबरें फैल गई थीं। लेकिन इन सबसे कुछ नहीं होता है बस टेंशन बढ़ती है।

दरअसल एक साइट पर हाल ही में ये खबर बिना किसी फैक्ट चेक के छापी गई कि गोविंदा का तलाक हो रहा है।फिर बाद में वो खबर हटा भी दी गई।ऐसे में ये गलत खबर बिना फैक्ट चेक किए लोगों ने फैला दी। जबकी हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वो और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं। दोनों का शेड्यूल मैच नहीं करता है इसलिए वे ऐसा करते हैं। लेकिन दोनों के बीच कैसा भी मनमुटाव नहीं है।गोविंदा और सुनीता की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की थी। दोनों की शादी के 37 साल हो चुके हैं।दोनों कई मौकों पर साथ में नजर आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातें करते हैं।

Leave a Reply