प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया गया
रामगढ: भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा रामगढ़ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को बाजारटांड़ स्थित सिद्धू कान्हु मैदान रामगढ़ में हुआ। बालक वर्ग के लिए फुटबॉल , 400 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप व बालिकाओं के लिए कबड्डी, 200 मीटर दौड़ और रस्सी कूद का आयोजन किया गया। 200 मीटर बालिकाओं के दौड़ में शारदा कुमारी प्रथम,काजल कुमारी द्वितीय और सपना कुमारी तृतीय स्थान पर व रस्सी कूद में कविता रानी प्रथम स्थान, अंबिका द्वितीय व अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही। लॉन्ग जंप में शाकिर प्रथम,फिरोज द्वितीय व अभीषेक तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में रौशन बेदिया प्रथम, देवराज मुंडा द्वितीय व अमित करमाली तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालकों के फुटबॉल के खेल में गोला की टीम विजेता और बालिका के कबड्डी के खेल में चित्तरपुर की टीम विजेता रही। कार्यक्रम के पश्चात सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यकर्ता नितेश कुमार मोदी ने किया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन के शशि शेखर सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत ज़रूरी हैं। यह हमारी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण कारक है। इसका उद्देश्य मानसिक, नैतिक और शारीरिक विकास के सर्वांगीण विकास में है। नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा कार्यकर्ता नितेश ने बताया कि खेल से आत्मसम्मान, सामाजिक संपर्क और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बेहतर होता है व खेल से ऊर्जा और शक्ति मिलने के साथ-साथ चरित्र का निर्माण होता है, जिससे हम अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौर,समाजसेवी संतोष साहू, मोती कृष्णा पब्लिक स्कूल के निदेशक भीम कु० शर्मा व प्राचार्य रविन्द्र कुमार ,मनीष पृथ्वी, सुशांत कुमार, धीरज महतो, आयुष कुमार,आदी के साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक खेल देखने को उपस्थित थे।