सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रजरप्पा। सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 8 फरवरी शनिवार को एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि  संतोष कुमार मिश्रा जो एक अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट हैं, उपस्थित रहे। मुख्यातिथि उड़ीसा राज्य से ताल्लुक रखते हैं। बताते चले कि वे वर्ष 2001 से साइक्लिंग की शुरुआत की। वे अभी तक 8 लाख किलोमीटर की साइक्लिंग पूरी कर चुके हैं। उन्होंने भारत के साथ–साथ नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, चीन और पाकिस्तान की यात्रा भी अपनी साइकिल से कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान  रआरो सह विद्यालय प्राचार्य डॉ. एस के शर्मा एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा *श्री मिश्रा* को गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। श्री मिश्रा ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और वर्तमान समय में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के गंभीर कारणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से आज की पीढ़ी द्वारा ड्राइविंग में बरती जा रही लापरवाहियों पर ध्यान केंद्रित किया और छात्रों को सतर्क एवं अनुशासित रहने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में **श्री एस. एन. त्रिपाठी** भी श्री संतोष कुमार मिश्रा के सहायक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने श्री मिश्रा के कार्यों से गहरी प्रेरणा ली और छात्रों को भी उनसे सीखने की सलाह दी। कार्यक्रम अत्यंत **शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक** रहा। श्री मिश्रा की जुनून और लगन को देखकर डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य **डॉ. एस. के. शर्मा** ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए जुनून एवं समर्पण आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहें और अनुशासन में रहकर आगे बढ़ें। छात्रों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को समझा और अपने जीवन में इसे अपनाने का संकल्प लिया। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply