अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से हुई घटना, गाँव में पसरा मातम, परिजनों ने किया सड़क जाम
रजरप्पा(रामगढ़)। रजरप्पा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रा.उ.प.संख्या-23 रामगढ़/बोकारो मार्ग पर मुरुबंदा के पास गुरुवार सुबह अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से गोला थाना क्षेत्र के दो युवकों की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान डभातु निवासी पवन महतो(40 वर्ष) एवं पुरना सिरका निवासी सिकंदर मुंडा( 48 वर्ष) के रुप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक रामगढ़ से अपने घर गोला की ओर लौट रहे थे तभी साथ चल रहे एक ऑटो के चकमा देने के कारण वे दोनों सड़क पर गिर गए तभी विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात हाईवा ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी भयावह एवं दर्दनाक थी कि दोनों युवकों का सर हेलमेट सहित धड़ से अलग हो चुका था। बताया जाता है कि दोनों मृतकों के एक पुत्र एवं एक पुत्री है। पवन महतो अपने गाँव में लाईट एवं साउन्ड का काम करता था तथा सिकंदर मुंडा भी साथ में सहयोगी के रूप में कार्य करता था। मृतकों के गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। उनलोगों की माँग है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाय। प्रशासन के काफी मशक्कत एवं आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा।