डीएवी रजरप्पा ने मनाया स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस

रजरप्पा।सीसीएल रजरप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में आर्य समाज के महान सपूत एवं प्रबल प्रवर्तक स्वामी श्रद्धानंद का 98वां बलिदान दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आठवीं कक्षा का छात्र सूर्यशेखर चौधरी एवं छात्रा साक्षी गुनगुन ने स्वामी के जीवन व आर्य समाज में दिए गए उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा व भाषण प्रस्तुत किए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था– बच्चों में आर्य समाज के प्रसिद्ध हस्तियों के महान योगदान को सम्मान देना और बच्चों के हृदय में प्रेम– भक्ति जगाना। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के उपरांत एक पवित्र वैदिक हवन का आयोजन किया गया जिसमें पाँचवी कक्षा की छात्र– छात्राओं के शामिल होने से प्राचीन भारतीय परंपराओं और स्वामी श्रद्धानंद द्वारा प्रतिपादित आध्यात्मिक मूल्यों को श्रद्धांजलि मिली। विद्यालय के संस्कृत शिक्षक श्री रामेश्वर शर्मा ने उनके किए गए योगदान को याद किया तथा वहीं दूसरी तरफ धर्म शिक्षक श्री सत्यकाम आर्य ने भजन प्रस्तुत कर उनके आदर्शों के प्रति नतमस्तक हो गए।

झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एवं डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉक्टर एस के शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि आर्य समाज के प्रसार व डीएवी संस्थाओं के विस्तार में स्वामी श्रद्धानंद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके त्याग एवं बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी उनके ऋणी रहेंगे। डीएवी विद्यालय रजरप्पा के समस्त शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं बच्चों से उनके आदर्शों एवं उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की।

Leave a Reply