हेमतपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व

जगेश्वर रजवार ने श्रद्धालुओं के लिए लाईट,टेंट,जलपान और पेयजल की व्यवस्था की

गोला। प्रखंड क्षेत्र के हेमतपुर गांव स्थित गोमती नदी छठ घाट में शुक्रवार को लोक आस्था व सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया।छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। हेमतपुर गांव के पूर्व वार्ड सदस्य सह समाजसेवी जगेश्वर रजवार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष हेतमपुर गांव के गोमती नदी छठ घाट सहित छठ घाट जाने वाले मुख्य मार्गो की साफ सफाई अपने सहयोगियों के साथ किया। साथ ही छठ घाट में छठ व्रतियों सहित श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट में लाईट और टेंट की व्यवस्था किया था। छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया गया था।

श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था

समाजसेवी जगेश्वर रजवार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हेतमपुर के गोमती नदी छठ घाट में श्रद्धालुओं के जलपान और पेयजल की व्यवस्था की। छठ घाट में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए जगेश्वर रजवार स्वयं अपने समर्थकों के साथ छठ घाट में मौजूद रहे। मौके पर सुनिल महथा,दीपक रजवार,तिलचंद महथा, देवगन महथा,निकेश रजवार, प्रभु दास कुमार, सतपाल कुमार, आर्यन पटेल,सुब्रत कुमार,अमित कुमार, जयपाल करमाली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply