भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने खरीदा नामांकन प्रपत्र

रामगढ़।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन प्रपत्र खरीदा। हालाँकि झारखंड में भाजपा, आजसू, जदयू तथा लोजपा के बीच गठबंधन हो चुका है तथा उपरोक्त दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के तहत चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन के तहत रामगढ़ विधानसभा की सीट आजसू के खाते में गई है।

इससे एक पखवाड़ा पूर्व भी कुंटू बाबू ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन को लेकर पूरजोर खिलाफत की थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि “मोदी और योगी” के खड़ाऊँ के सहारे मैं चुनाव लड़ूँगा, आज उन्होंने इसे फिर दुहराया। उन्होंने बताया कि गठबंधन करने से भाजपा को गठबंधन दल के मतों के हस्तांतरण का फायदा नहीं मिलता है इसका ताजा उदाहरण पिछले लोकसभा चुनाव के आकलन से पता चलता है। जब पत्रकारों ने उनसे पुछा कि पार्टी आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है तो उन्होंने बताया कि आगे की आगे देखा जायेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन हो जाने के कारण रामगढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्हीं भावनाओं के अनुरूप मैं नामांकन करने जा रहा हूँ। फिलहाल मैं रामगढ़ विधानसभा के देवतुल्य भाजपा के समर्थकों के भावना के अनुकूल ही कार्य कर रहा हूँ। उन्होंने बताया कि सम्भवतः मै 27अक्टूबर को नामांकन करूँगा।

Leave a Reply