नैनीताल की स्वास्तिका ने उत्तीर्ण की जूनियर रिसर्च फेलोसिप की परीक्षा

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल निवासी स्वास्तिका कार्की ने जूनियर रिसर्च फैलोसिप की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मूल रूप से पिथौरागढ़ के बेरीनाग निवासी स्वास्तिका के पिता खुशाल सिंह कार्की राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर सेवानिवृत हुए हैं और उनकी माता पुष्पा कार्की नैनीताल के मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका पद पर सेवानिवृत हुई हैं। उनका भाई सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर देश की सेवा कर रहा है।

स्वस्तिका बचपन से पढ़ाई में बहुत तेज रही है। उन्होंने प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा नैनीताल के सेंट मेरी कॉन्वेंट कॉलेज से, इसके उपरांत ग्राफिक ऐरा देहरादून से स्नातक और कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वह लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में शोध कर रही है। उनका कहना है, ‘बेटी हूं लेकिन बेटा बना कर और माता-पिता का सर ऊंचा करके दिखाउंगी।’ उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता खुशाल सिंह कार्की व माता के साथ ही गुरुजनो को दिया है।

Leave a Reply