मायावती बोलने लगी हैं भाजपा की भाषा : डॉ. प्रतिमा सिंह

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने मायावती के कांग्रेस पार्टी पर अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के आरक्षण का विरोध करने का आरोप लगाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मायावती को ईडी, सीबीआई और आईटी का डर सता रहा है तभी वे भाजपा के प्रवक्ता की भांति आचरण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भाजपा के सत्तारूढ़ होने के बाद मायावती ने जिस प्रकार भाजपा की बी टीम के रूप में काम करना शुरू किया है उससे मायावती के मन में ईडी, सीबीआई और आईटी का डर साफ झलक रहा है।

डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने सदैव दबे कुचले वर्ग का साथ दिया है तथा उनकी उन्नति के लिए समय-समय पर योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ही सरकार मेें बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के आरक्षण की व्यवस्था की थी परन्तु अपने आप को भीमराव अम्बेडकर का अनुयायी होने का ढोंग करने वाली मायावती ने अनुसूचित जाति वर्ग को केवल अपने फायदे के लिए उपयोग किया है। चार बार उत्तर प्रदेश जैसे बडे राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर भी मायावती ने दलित वर्ग की उन्नति के लिए कोई कार्य नहीं किया उन्हें केवल अपनी कुर्सी के लिए उपयोग मात्र किया और आज मायावती भाजपा सरकार द्वारा इस्तेमाल की जा रही केन्द्रीय ऐजेंसियों ईडी, सीबीआई और आईटी से इतना भयभीत है कि वह भाजपा की गोद में जाकर बैठ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा एवं अन्य चुनावों में मायावती भाजपा के कहने पर ही अपनी पार्टी के उम्मीदवार तय कर रही है जो केवल वोट काटने का काम करते हैं इसीलिए मायावती चार बार जिस राज्य का मुख्यमंत्री रही हो आज उस उत्तर प्रदेश में बसपा का नाम लेने वाला भी कोई नहीं है।

Leave a Reply