सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

चितरपुर। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान, 2024 के तहत आज राज बल्लभ (+2) उच्च विद्यालय, सांडी, चितरपुर में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था “सत्यनिष्ठा के पथ पर बढ़ता हुआ भारत तथा स्वभाव में सत्यनिष्ठा”, जिसमें कुल 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई गई।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने रचनात्मकता के साथ-साथ अपने पोस्टर्स के माध्यम से सत्यनिष्ठा और नैतिकता के महत्व को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नंदिनी कुमारी को दिया गया, जबकि द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः ज्योति कुमारी और अनीशा कुमारी को प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सीसीएल के सहायक प्रबंधक (सा०वि०) आशीष झा उपस्थित थे। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन और विद्यार्थियों के उत्साह को सराहा। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

Leave a Reply