उत्तराखंड में महिला अपराधों पर बढ़ी जागरूकता सकारात्मक: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

नैनीताल। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी शनिवार को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में कहा कि राज्य में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाएं पुलिस की संवेदनशीलता और महिलाओं के अधिक संख्या में मामले दर्ज कराने के कारण हैं। उन्हाेंने इसे सकरात्मक बताते हुए कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। अब पुलिस महिलाओं अपराधों के मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने में तत्परता दिखा रही है।

राधा रतूड़ी ने निकाय चुनावों के संदर्भ में बताया कि न्यायालय की संस्तुति के बाद राज्य सरकार ने नवंबर तक चुनाव कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 सितंबर के बाद प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडलायुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार और पुलिस अधीक्षक-अपराध हरबंस सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply