दादी रानी सती भक्त मंडली ने मनाया दादी का सिंधारा

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के खालपड़ा में रहने वाली दादी रानी सती भक्त मंडली की महिलाओं ने सावन के अवसर पर रानी सती दादी का सिंधारा बड़े ही धूमधाम से मनाया। सुबह से शुरू हुए रानी दादी के सिंधारा उत्सव में सभी महिलाओं ने मंगल पाठ किया। उसके बाद रानी सती दादी को झूला झुलाया मेंहदी गीत का उत्सव मना । बच्चों को चॉकलेट दिए गए। सभी महिलाओं ने मंगल गीत, भजन गाए। साथ ही एक दुसरे को सुहाग की चीजे भेट की।

इस धार्मिक उत्सव में मुख्य रूप से मौजूद थी बबीता भोपाल, रूपा गोलयान,सुनीता अग्रवाल रेनू पाटोदिया, ममता अग्रवाल खुशबू पाटोदिया।
बबीता भोपाल में बताया कि हम रानी सती दादी का पूजा , उत्सव करते ही रहते हैं, लेकिन सावन के सिंधारा बहुत ही विशेष है, इस बार दादी रानी सती का पूजापाठ करके उन्हें सजा कर, हमने 56 तरह के भोग लगा कर सिंधारा दादी का सिंधारा मनाया है।

Leave a Reply