मनरेगा अंतर्गत संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु द्वितीय दावा आपत्ति को लेकर योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर हुई प्रकाशित
6 अगस्त 2024 अपराह्न 5:00 बजे तक उप विकास आयुक्त के कार्यालय में अभ्यर्थी दे सकते है दावा आपत्ति
कुल रिक्ति 39 के 10 गुना 390 अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा आमंत्रित
7 अगस्त 2024 से जारी होगा प्रवेश पत्र, 10 अगस्त 2024 को होगा दक्षता परीक्षा का आयोजन
कुल 1422 अभ्यर्थियों ने भरा था आवेदन 1044 आवेदनों को किया गया स्वीकृत 378 आवेदन हुए रिजेक्ट
रामगढ़। रामगढ़ जिले में मनरेगा अंतर्गत संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु द्वितीय दावा आपत्ति को लेकर योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in प्रकाशित कर दी गयी है। विज्ञापन संख्या-01/2023 दिनांक-23.09.2023 के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन द्वारा मनरेगा अन्तर्गत संविदा आधारित कुल 39 पदों प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी 6, तकनीकी सहायक 6(सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक 18 (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक 3, कम्प्युटर सहायक 6 पदों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर प्रथम दावा आपत्ति के तहत दिनांक 27.01.2024 को दावा आपति का निराकरण हेतु सूचना का प्रकाशन किया गया था, जिसकी अन्तिम तिथि 03.02.2024 निर्धारित थी। दावा आपति प्रकाशन के बाद निराकरण के पश्चात योग्य एवं अयोग्य आवेदनों की प्रारम्भिक औपबंधिक मेघा सूची को जिले के वेबसाईट www.ramgarh.nic.in पर प्रकाशित की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की आपति हो तो दिनांक 06.08.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक उप विकास आयुक्त-सह-अतिरिक्ति जिला कार्यक्रम समंवयक, रामगढ़, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, रामगढ़ के कार्यालय में हाथो हाथ/डाक (निबंधित / स्पीड पोस्ट) के माध्यम से दावा आपति दर्ज करा सकते है। निर्धारित अवधि के बाद किसी दावा आपति पर विचार नही किया जायेगा। तत्पश्चात योग्य अभ्यर्थियों की मेधा सूची के अनुसार रिक्ति के दस-गुणा अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा हेतु दिनांक 10.08.2024 को बुलाया जायेगा। रिक्ति के दस-गुणा अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 07.08.2024 को प्रकाशित की जाएगी। दक्षता परीक्षा हेतु मेधा सूची का प्रवेश-पत्र अधिकारिक वेबसाईट www.ramgarh.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। प्रवेश-पत्र जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (विकास शाखा), रामगढ़ से भी प्राप्त की जा सकती है।
गौरतलब होकि मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए कुल 1422 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरा था जिसके उपरांत कुल 1044 आवेदनों को स्वीकृत किया गया वहीं 378 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया गया।