डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में मनाया गया शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस

डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में शुक्रवार 26जुलाई को देश के शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के शर्मा उपस्थित थे। शहीदों के सम्मान समारोह के अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया रजरप्पा में कार्यरत थल सेना के भूतपूर्व सैनिक मुकेश कुमार सिंह उपस्थित थे। विद्यालय प्राचार्य डॉ० शर्मा एवं श्री मुकेश जी ने सर्वप्रथम देश के सभी वीर सपूतों के प्रति शौर्य स्मारक चिन्ह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्य महोदय ने आए हुए अतिथि तथा देश के भूतपूर्व सिपाही श्री मुकेश सिंह जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने अपने समय के वीरगाथा की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी बच्चों को सैनिक बनकर देश की सेवा करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा सैनिकों की वेशभूषा में कई मनमोहक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखकर सभी ने प्रशंसा की दसवीं की छात्रा आराध्या सिन्हा ने हिंदी में तथा आठवीं की छात्रा आराध्या कश्यप ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत कर देश के सैनिकों के योगदान को याद किया। विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल विजय दिवस आजाद भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है । ज्ञात हो कि यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ जिसमें भारतीय सिपाहियों ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। प्रचार महोदय ने आए हुए अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि देश के तीनों सेनाओं के योगदान को देशवासी भूल नहीं पाएंगे। वह सरहद पर डँटे हैं तो हम सभी सुरक्षित रूप से साँस ले रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक श्री प्रहलाद नायक, श्री उमापति कुमार, श्री रजनीश पाठक, श्रीमती अंजनी पांडे एवं श्रीमती रीमा का योगदान रहा । इसके साथ ही साथ मौके पर विद्यालय ऑफिस स्टॉफ श्री पंकज कुमार भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply