छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शख्स ने अपने परिवार के आठ लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के वाद शख्स ने खुद भी अपने गांव से 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लकटकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाला आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।
बीती रात हुई हत्या में माता-पिता, भाई, भाभी, पत्नी समेत आठ लोग शामिल हैं, जबकि एक बच्चा घायल हो गया है। आठ लोगों की हत्या करने के बाद शख्स ने अपने गांव में 100 मीटर दूर पेड़ से लड़कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।