डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने किया संगोष्ठी का आयोजन

देहरादून। DBS ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने  एक अद्वितीय संगोष्ठी का आयोजन किया जिसका विषय “समुदाय विपणन की शक्ति” था। इस संगोष्ठी में उद्योगों के कई प्रमुख विशेषज्ञों ने भाग लिया।  राहुल सचदेव, निदेशक, SAP यूनिवर्सिटी एलायंस इंडिया और उपमहाद्वीप
सचिन सेठ, सह-संस्थापक, SaasWays प्राइवेट लिमिटेड, रतुल घोष, सह-संस्थापक, Zound.AI रूपेश बिष्ट, कार्यकारी निदेशक, XED शामिल थे।
संगोष्ठी बेहद ज्ञानवर्धक और उपयोगी रही, जिसमें विशेषज्ञों ने समुदाय विपणन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे समुदाय विपणन ब्रांड को मजबूती देने और ग्राहकों के साथ गहरे संबंध स्थापित करने में सहायक हो सकता है।
डीबीस ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने यह पहल अपने छात्रों को विपणन प्रबंधन के क्षेत्र में इस नवीनतम विषय से अवगत कराने के लिए की। उपस्थित छात्रों और शिक्षाविदों ने विशेषज्ञों के विचारों को बड़े ध्यान से सुना और इस क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर विचार किया। संगोष्ठी के अंत में, आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया और भविष्य में इस प्रकार के और भी सत्र आयोजित करने की आशा व्यक्त की।
इस सत्र का संचालन डॉ. नवज्योति सिंह नेगी ने किया। संगोष्ठी में विवी के प्रो वीसी डॉ. राजीव भारद्वाज, निरर्देश
डॉ.  प्रदीप चटर्जी , डॉ. राघव उपाध्याय
डॉ. नेहा चोक्सी, डॉ. हिमांशु चौहान समीलित थे।

Leave a Reply