डी ए वी पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

देहरादून। बृहस्पतिवार को डी ए वी,पीजी कॉलेज में कॉलेज की आउटरीच सेल प्रयास द्वारा गंगा प्रेम हॉस्पिटल रायवाला तथा राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया lजिसमें राजीव गांधी इंस्टीट्यूट से आए डॉ बृजेश द्वारा मुख से संबंधित कैंसर से बचाव तथा डॉ मुस्कान द्वारा सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के बारे में जानकारी दी l इसके साथ ही अन्य विशेषज्ञों में डॉक्टर तरनजीत ने कैंसर के विषय में विस्तृत जानकारी दी l चिकित्सकों के संबोधन के पश्चात कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप भी किया गया लगभग 150 से ज्यादा विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लोगों द्वारा भी इस चिकित्सीय शिविर का लाभ उठाया गया lशिविर के आयोजन पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कॉलेज की प्रभारी समन्वयक प्रोफेसर बीना जोशी द्वारा इस तरह के प्रयास की प्रशंसा की, तथा कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एक महत्वपूर्ण कड़ी हैl इसके लिए प्राचार्य ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि विशेषज्ञों के उद्बोधन से कॉलेज के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं को लाभ होगा l इस आयोजन मे प्रोफेसर डॉ बीना जोशी, डॉ सुमन त्रिपाठी, डॉ मृदला शर्मा, डॉ गीतांजलि, डॉक्टर अनुपम सक्सेना सहित अन्य शिक्षक तथा कर्मचारियों का छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

Leave a Reply