देहरादून। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2024 के उपलक्ष में सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्धारित 9 थीम्स में उत्कृष्ट कार्य करने वाली उत्तराखंड राज्य की चुनिंदा ग्राम पंचायतो को सेंगुईन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी एवं उत्तराखंड हेरीटेज मीडिया द्वारा आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार 2024 प्रदान किया गया।
सेंगुईन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी एवं उत्तराखंड हेरीटेज मीडिया द्वारा 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष देश के अलग-अलग राज्यों की उत्कृष्ट ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाता है लेकिन आचार संहिता लगी होने के कारण इस वर्ष उत्तराखंड राज्य की उत्कृष्ट ग्राम पंचायतो को ऑनलाइन माध्यम से पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर सेंगुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी एवं उत्तराखंड हेरीटेज मीडिया की अध्यक्षा डॉ. कंचन नेगी ने सभी चयनित ग्राम पंचायत के सरपंचों को शुभकामनाएं दी।
डॉ. कंचन नेगी ने कहा कि ग्राम पंचायतो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने से अन्य ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान भी प्रेरित होकर अच्छा कार्य करेंगे। इससे सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ग्राम पंचायतो में प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार होगा और सतत विकास लक्ष्य निर्धारित समय अंतराल में प्राप्त किये जा सकेंगे. आज के समय में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की ओर हम सभी को ध्यान देना है ओर मैं आशा करती हूं कि आने वाले समय में देश की अन्य ग्राम पंचायतें भी इसी प्रकार अलग-अलग थीम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करेंगी। आज जिन ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जा रहा है उनमें उत्तराखंड राज्य की ग्राम पंचायत केदारावाला एवं रानी पोखरी ग्राम पंचायत पूरे देश की ग्राम पंचायतो के लिए एक अध्ययन केंद्र के रूप में कार्य कर रही हैं।
जिन ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया गया उनमें उनमें महिला हितैषी ग्राम पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित ग्राम पंचायत एवं बाल हितैषी ग्राम पंचायत श्रेणी के अंतर्गत ग्राम पंचायत केदारावाला , जल पर्याप्त गाँव बनाने के लिए “बेस्ट सरपंच” धन सिंह, ग्राम प्रधान सैण टिहरी गढ़वाल, गरीबी मुक्त गाँव- राजनी देवी ग्राम प्रधान हरियावाला सहसपुर स्वच्छ गाँव -सरोजबाला ग्राम प्रधान न्यू खालसी उत्तरकाशी , बाल हितैषी ग्राम पंचायत प्रवीण कुमार ग्राम प्रधान एटनबाग विकासनगर, सर्वश्रेष्ठ जल पर्याप्त गाँव- ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर, के साथ – साथ, सुशासन, सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे, आजीविका और स्वच्छ और हरित गांव वाली पंचायत का अवार्ड ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ग्राम पंचायत रानीपोखरी, डोईवाला ने अपने नाम किए।