सिलीगुड़ी का कीर्तन सेवा परिवार लगातार कर रहा है, सामाजिक कार्य

सिलीगुड़ी । कीर्तन सेवा परिवार में तकरीबन सत्र से भी ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं। यह एक साथ भजन गाते हैं।

 

कीर्तन करते हैं प्रभु का नाम लेते हुए लोगों के दुख दूर करने की भगवान से प्रार्थना करते हैं। ऐसे में इनके यह संस्था दिन-रात लोगों की सेवा में भी जुटी हुई है। जरूरतमंदों के लिए कभी कोई इन्हे फोन करता है । तो यह तुरंत उसे पर अमल करते हैं ऐसे में किसी गौशाला में या किसी धर्मशाला में या कहीं पीने के पानी के लिए कहीं भी जरूरत होती है, तो यह हर वक्त वहां तैयार खड़े मिलते हैं। ऐसे में सिलीगुड़ी में दिव्यांगों के नए स्कूल उदय के उद्घाटन समारोह में जब इन सभी से मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि इस उदय स्कूल में भी इन्होंने एक कमरा बनाने में अपना योगदान दिया है। वह इस कीर्तन परिवार के सदस्य पंडित श्री जुगल किशोर जी ने कहा कि, हम प्रभु का नाम जपते हैं, श्याम बाबा का नाम जपते हैं, भगवान का नाम लेते हुए भजन गाते हुए आपसी एकता बना कर रखते हुए सब की सहायता करने का प्रयास करते हैं।

Leave a Reply