देहरादून। जिले की क्लेमेंटाउन पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक बदमाश के साथ बीती देर रात्रि आशारोड़ी क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आशारोड़ी क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाश मनोज सिरोही के पैर में गोली लगी है। वह दो दिन पहले ही ऋषिकेश में ज्वैलर प्रवीन वर्मा की दुकान में लूट की वारदात में शामिल था। वह दोबारा लूट की फिराक में मेरठ से देहरादून की तरफ आ रहा था। आरोपित उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में बदमाश से ज्वालापुर से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। इसके साथ ही एक देसी तमंचा और कारतूस भी मिला। उसे गोली लगने पर पटेलनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मुठभेड़ में आरोपित के खिलाफ तमंचा मिलने पर क्लेमनटाउन थाने में आर्म्स ऐक्ट का केस दर्ज किया गया है।